लोकसभा चुनाव: धनबाद सीट को लेकर हुई दिल्ली में बैठक, कांग्रेस में कयासों का दौर जारी

धनबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद सीट से प्रत्याशी तय करने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक सोमवार को नयी दिल्ली में हुई. सूत्रों के अनुसार आज दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सह मध्य प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में सह प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 5, 2019 10:51 AM

धनबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद सीट से प्रत्याशी तय करने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक सोमवार को नयी दिल्ली में हुई. सूत्रों के अनुसार आज दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सह मध्य प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.

बैठक में सह प्रभारी मैनुल हक, झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद थे.

प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार बीमार पड़ जाने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाये. सूत्रों की मानें तो टिकट के लिए धनबाद से आवेदन देने वाले सभी नेताओं के नाम पर चर्चा हुई. कुछ वैसे नाम पर भी चर्चा हुई, जिन्होंने यहां आवेदन नहीं दिया है. लेकिन आज कोई सहमति नहीं बन पायी. कुछ नाम शॉर्ट लिस्ट किये गये हैं. जल्द ही प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के साथ बैठक में शॉर्ट लिस्ट किये गये नामों पर चर्चा होगी.

स्‍क्रीनिंग कमेटी तीन नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी. दूसरी तरफ, धनबाद में बैठक को लेकर कयासों का दौर चलता रहा. अपने-अपने स्तर से कांग्रेसी बैठक की कार्यवाही पता करने में लगे रहे. खासकर कौन-कौन नाम छंटे हैं, इस पर ज्यादा चर्चा हो रही.

Next Article

Exit mobile version