ट्रेन में सामान चोरी करते पकड़ायी महिला

धनबाद : गिरिडीह जिला के निमियाघाट निवासी दयाल दास की पुत्री गुलाबी कुमारी ने बुधवार को तेतुलमारी नया मोड़ निवासी गोविंद पासी की पत्नी सरिता देवी को चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया और उसे धनबाद जीआरपी के हवाले कर दिया. पुलिस ने सरिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.... आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 6:20 AM

धनबाद : गिरिडीह जिला के निमियाघाट निवासी दयाल दास की पुत्री गुलाबी कुमारी ने बुधवार को तेतुलमारी नया मोड़ निवासी गोविंद पासी की पत्नी सरिता देवी को चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया और उसे धनबाद जीआरपी के हवाले कर दिया. पुलिस ने सरिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को गाड़ी संख्या 63550 (गया-धनबाद पैसेंजर) धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची. गाड़ी के धनबाद पहुंचते ही प्लेटफार्म नंबर एक पर शोरगुल होने लगा. आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर केएन सिंह अन्य स्टाफ द्वारा तुरंत अटेंड किया गया तो पता चला कि एक महिला यात्री गुलाबी कुमारी अपनी सहेली खुशबू कुमारी के साथ निमियाघाट से धनबाद के लिए यात्रा कर रही थी. ट्रेन जब गोमो स्टेशन से खुली तो उसका हैंड पर्स गायब था. चोरी करने वाली महिला सरिता को उसने पकड़ लिया.