जाम का नया सेंटर बना सिटी सेंटर

चौड़ीकरण के बावजूद नहीं मिल रही राहत... धनबाद : धनबाद शहर में जाम का नया सेंटर सिटी सेंटर बन गया है. यहां हर दिन सुबह से शाम तक जाम लग रहा है. इससे स्कूली बच्चों से लेकर हर तबका परेशान है. क्यों हो रहा जाम : रांगाटांड़ से लेकर बरवाअड्डा तक सड़क चौड़ीकरण का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 6:53 AM

चौड़ीकरण के बावजूद नहीं मिल रही राहत

धनबाद : धनबाद शहर में जाम का नया सेंटर सिटी सेंटर बन गया है. यहां हर दिन सुबह से शाम तक जाम लग रहा है. इससे स्कूली बच्चों से लेकर हर तबका परेशान है.
क्यों हो रहा जाम : रांगाटांड़ से लेकर बरवाअड्डा तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. संयोग से सिटी सेंटर से बरटांड़ हो कर बरवाअड्डा जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण का काम तो लगभग हो चुका है. लेकिन सड़क किनारे नाला निर्माण का काम आधा-अधूरा है. खासकर माधुरी पैलेस के सामने यह काम अब तक अपूर्ण है. पिछले कुछ दिनों से यहां अंडर ग्राउंड पाइप डालने का काम चल रहा है. दिन में यह काम होने से बार-बार ट्रैफिक रोकना पड़ता है. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है. साथ ही आधे सड़क पर मिट्टी व अन्य मलबा पड़ा है.