शादी कर महिला थाना पहुंचा प्रेमी जोड़ा

धनबाद : पटना की रहनेवाली श्वेता कुमार और भौंरा के बिष्टु कुमार ने शुक्रवार को मंदिर में शादी कर महिला थाना में सरेंडर कर दिया. श्वेता पहले भौंरा में ही रहती थी. बिष्टु और वह डीएवी स्कूल में साथ पढ़ाई करते थे. श्वेता के पिता बीसीसीएल में थे. रिटायरमेंट के बाद वह पटना शिफ्ट हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 6:41 AM

धनबाद : पटना की रहनेवाली श्वेता कुमार और भौंरा के बिष्टु कुमार ने शुक्रवार को मंदिर में शादी कर महिला थाना में सरेंडर कर दिया. श्वेता पहले भौंरा में ही रहती थी. बिष्टु और वह डीएवी स्कूल में साथ पढ़ाई करते थे. श्वेता के पिता बीसीसीएल में थे. रिटायरमेंट के बाद वह पटना शिफ्ट हो गये. लेकिन दोनों के बीच संपर्क बना रहा. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे. दोनों ने अपनी पसंद परिवार के समक्ष जाहिर की, लेकिन श्वेता के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे.

इसलिए दोनों ने मंदिर में शादी कर थाना में सरेंडर कर दिया. महिला थाना प्रभारी सरिता कच्छप ने दोनों के परिजनों को इसकी सूचना देकर थाना बुलाया. इस पर श्वेता के परिजनों ने कहा कि उनका न तो श्वेता से और न इस रिश्ते से कोई लेना-देना है. बिष्टु के परिजनों ने श्वेता को बहू के रूप में स्वीकार कर आशीर्वाद दिया. दोनों बालिग हैं. बांड भरवाने के बाद श्वेता को उसके पति संग ससुराल विदा किया गया.