धनबाद में बोले मरांडी, जल्द सामने आयेगा 2019 के महागठबंधन का स्वरूप, एक-एक सीट पर होगी चर्चा

धनबाद : कोलेबिरा में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत से सहयोगी दल भी उत्साहित हैं. कोलेबिरा उपचुनाव के परिणाम में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल के नेता वर्ष 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों का अक्स देख रहे हैं. झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में महागठबंधन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2018 11:54 AM

धनबाद : कोलेबिरा में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत से सहयोगी दल भी उत्साहित हैं. कोलेबिरा उपचुनाव के परिणाम में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल के नेता वर्ष 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों का अक्स देख रहे हैं. झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में महागठबंधन का स्वरूप जल्द सामने आयेगा.

श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड की एक-एक सीट पर चर्चा होगी. जो जहां से जीतने की स्थिति में होगा, उस पार्टी के खाते में वह सीट जायेगी. सभी सहयोगी दलों को सहयोग करना होगा.

सोमवार को धनबाद में पत्रकारों से बातचीत में श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. कोलेबिरा इसका बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि धनबाद सहित पूरे राज्य में कोयला, पशु तस्करी का काम सत्तारूढ़ दल के नेता कर रहे हैं. कई जन प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हैं.

श्री मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार केवल लोगों को उजाड़ने में लगी है. इस सरकार में एक भी अच्छा काम नहीं हुआ. सोमवार को बाबूलाल मरांडी यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चितरा के लिए निकल गये.

Next Article

Exit mobile version