धनबाद : ब्यूटी पार्लर से महिला का पर्स गायब, दो हिरासत में

धनबाद : हीरापुर के एक ब्यूटी पार्लर से धैया रानीबांध निवासी श्यामा पाठक का पर्स गायब हो गया. मामले की शिकायत महिला ने धनबाद थाना में की है. पुलिस ने पार्लर संचालिका व उसके एक महिला सहकर्मी को हिरासत में रखा है. पीड़िता श्यामा पाठक के अनुसार बुधवार की शाम वह हीरापुर स्थित ब्यूटी पार्लर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2018 9:51 AM
धनबाद : हीरापुर के एक ब्यूटी पार्लर से धैया रानीबांध निवासी श्यामा पाठक का पर्स गायब हो गया. मामले की शिकायत महिला ने धनबाद थाना में की है. पुलिस ने पार्लर संचालिका व उसके एक महिला सहकर्मी को हिरासत में रखा है. पीड़िता श्यामा पाठक के अनुसार बुधवार की शाम वह हीरापुर स्थित ब्यूटी पार्लर गयी थी. चेहरे का मसाज कराने के दौरान उन्होंने अपना पर्स सामने टेबल पर रखा दिया. पर्स में एक सोने की चेन, पांच हजार रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और दूसरे अन्य कागजात थे.
बताया कि मसाज के दौरान उनकी आंख बंद थी. जब उनकी आंख खुली तो देखा कि उनका पर्स वहां नहीं है. पार्लर संचालिका से पूछने पर उसने इस मामले में अनिभज्ञता जतायी. इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में कर दी. पुलिस दोनों से पूछ-ताछ कर रही है.