धनबाद-गया के बीच छह घंटे बाद शुरू हुआ रेल परिचालन

धनबाद/गोमो : धनबाद रेल मंडल के गोमो-गया रेलखंड के चौधरीबांध स्टेशन के पास क्षतिग्रस्त रेल पटरी बदलने और अन्य गड़बड़ियां ठीक करने के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया. सोमवार की रात 22.45 बजे अप होम सिग्नल एवं डाउन एडवांस स्टार्टर के बीच नक्सलियों ने बम विस्फोट कर पटरी उड़ा दी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2018 6:27 AM
धनबाद/गोमो : धनबाद रेल मंडल के गोमो-गया रेलखंड के चौधरीबांध स्टेशन के पास क्षतिग्रस्त रेल पटरी बदलने और अन्य गड़बड़ियां ठीक करने के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया. सोमवार की रात 22.45 बजे अप होम सिग्नल एवं डाउन एडवांस स्टार्टर के बीच नक्सलियों ने बम विस्फोट कर पटरी उड़ा दी थी.
स्टेशन का अप होम सर्किट तथा डाउन एडवांस सर्किट भी फेल हो गया था. इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन लगभग छह घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा. रेल परिचालन बहाल करने के लिए रात्रि 00.50 बजे पीडब्लूआइ हजारीबाग रोड अपने गैंगमैन की टोली के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये.
01.35 बजे ट्रैक मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. इसके साथ ही हजारीबाग रोड स्टेशन से टावर वैगन भी घटना स्थल पर पहुंच गया. इसी का परिणाम था कि डाउन लाइन अहले सुबह 03.15 बजे तक तथा अप लाइन 03. 30 बजे तक फिट घोषित कर दिया गया.