डीसी ने की प्रोटोकॉल की अनदेखी अब नहीं जायेंगे किसी भी बैठक में

धनबाद : जिला बाल संरक्षण समिति की बुधवार को हुई बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ए दोड्डे द्वारा किये जाने का विरोध जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने किया है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक समिति के अध्यक्ष जिप अध्यक्ष होते हैं और उपायुक्त सह अध्यक्ष होते हैं. इस परिस्थिति में उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 7:24 AM
धनबाद : जिला बाल संरक्षण समिति की बुधवार को हुई बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ए दोड्डे द्वारा किये जाने का विरोध जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने किया है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक समिति के अध्यक्ष जिप अध्यक्ष होते हैं और उपायुक्त सह अध्यक्ष होते हैं. इस परिस्थिति में उपायुक्त को अध्यक्षता नहीं करनी चाहिए थी.
यह जनप्रतिनिधि ही नहीं, सरकार के निर्देशों की भी अवहेलना की है. यह प्रोटोकॉल की अनदेखी है. नाराज जिप अध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त ने कहा कि जब सरकार ने पूर्व में ही सर्कुलर जारी कर दिया है तो डीसी को उसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए थी, वह आज के बाद उपायुक्त द्वारा किसी भी बैठक में बुलाने पर नहीं जायेंगे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जनप्रतिनिधि को अपमानित होने से बचायें.
नाराजगी थी तो मीटिंग में बोलते : डीसी
इस बाबत उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि समिति के अध्यक्ष जिप अध्यक्ष ही होते हैं. लेकिन समिति में मैं (डीसी) जिप अध्यक्ष का सब-ऑर्डिनेट नहीं हूं, जहां तक मीटिंग की अध्यक्षता करने की बात है तो अगर उन्हें कोई नाराजगी थी तो मीटिंग में ही बोलते. समिति में डीसी सह अध्यक्ष व सचिव दोनों होते हैं.