सोये व्यक्ति को बंधक बना कर क्वार्टर से हजारों की संपत्ति चोरी

फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के करगली गेट स्थित रेलवे कॉलोनी में सोमवार की रात बबन सिंह के क्वार्टर में सोये जगन राम को चोरों ने बंधक बना कर क्वार्टर से हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. चोर क्वार्टर से टीवी, चांदी के सिक्के, कटोरा समेत लगभग 35 हजार के सामान ले गये. चोरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 5:33 AM
फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के करगली गेट स्थित रेलवे कॉलोनी में सोमवार की रात बबन सिंह के क्वार्टर में सोये जगन राम को चोरों ने बंधक बना कर क्वार्टर से हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. चोर क्वार्टर से टीवी, चांदी के सिक्के, कटोरा समेत लगभग 35 हजार के सामान ले गये. चोरों ने कमरे में रखा अलमारी भी तोड़ दिया.
सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद बेरमो थाना प्रभारी नोवेल कुजूर दलबल के साथ पहुंचे और जानकारी ली. बबन सिंह अपनी पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गये हैं. थाना प्रभारी नोवेल कुजूर ने मोबाइल पर बबन सिंह से बात की. बबन सिंह ने कहा कि उनके क्वार्टर में सोने के जेवरात नहीं थे. टीवी, चांदी के सिक्के, कटोरा समेत लगभग 35 हजार के सामान थे. इसके अलावा कुछ नकदी भी रखा था. उन्होंने कहा कि दिल्ली से लौटने बाद ही क्वार्टर में कितने की चोरी हुई है बता पायेंगे.
इधर, उनके क्वार्टर में सोने वाले जगन राम ने बताया कि सोमवार की रात 10 बजे घर में ताला बंद कर सो रहे थे. रात दो बजे खट-खट की आवाज सुनायी दी. कमरे का दरवाजा जैसे ही खोला तो दो लोगों ने चाकू का भय दिखाते हुए हाथ बांध दिया. इसके बाद कमरे में लगे टीवी को उखाड़ कर ले गये. चोरों को जाने के बाद किसी तरह हाथ खोलकर बाहर निकला और शोर मचाया.
आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे. इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. उसने बताया कि क्वार्टर के दोनों कमरे का ताला टूटा हुआ है, जिसकी चाबी मकान मालिक साथ ले कर गये हैं. इधर, बेरमो पुलिस ने कमरे में फिर से ताला लगवा दिया.