आइएसएम का छात्र अवैध निकासी करते पकड़ा गया

बैंककर्मी ने खदेड़ कर पकड़ सरायढेला थाना के हवाले किया, थाना में समझौता के बाद छूटे... धनबाद : आइआइटी आइएसएम के एक छात्र को अपने सहपाठी के बैंक खाता से जालसाजी कर निकासी करते पकड़ा गया. बैंककर्मियों ने आइएसएम के छात्र को उसके एक दोस्त के साथ पकड़ सरायढेला थाना के हवाले कर दिया. पकड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 6:20 AM

बैंककर्मी ने खदेड़ कर पकड़ सरायढेला थाना के हवाले किया, थाना में समझौता के बाद छूटे

धनबाद : आइआइटी आइएसएम के एक छात्र को अपने सहपाठी के बैंक खाता से जालसाजी कर निकासी करते पकड़ा गया. बैंककर्मियों ने आइएसएम के छात्र को उसके एक दोस्त के साथ पकड़ सरायढेला थाना के हवाले कर दिया. पकड़ा गया छात्र काफी आरजू-मिन्नत करता रहा. अंतत: जिस छात्र के अकाउंट से राशि निकाली गयी उसने ही अपने साथी को माफ कर दिया. थाना में सुलहनामा आवेदन देकर पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की अपील की. इसी आधार पर पुलिस ने उसे मुक्त कर दिया.
चेकबुक चुरा कर की जालसाजी : जैस्पर हॉस्टल के उक्त छात्र अपने रूममेट का चेक बुक चुरा लिया. जाली आधार कार्ड व पैन कार्ड भी बनवा लिया. चेकबुक से आठ हजार रुपये एसबीआइ मुख्य शाखा बैंक मोड़ से निकासी कर ली. छात्र के साथ उसका स्कूल का दोस्त भी था. दोनों फिर एसबीआइ आइएसएम ब्रांच पहुंचे. चेक की बजाय आइएसएम शाखा में 20 हजार रुपये की निकासी का फॉर्म भर कर दिया. काउंटर पर निकासी फॉर्म की जांच होने लगी. हस्ताक्षर मिलाया जाने लगा तो पता चला कि खाताधारक के नाम चेकबुक जारी है. आइएसएम छात्र अपने बाहर खड़ा था अौर अपने स्कूल के दोस्त को काउंटर पर रकम निकासी के लिए भेजा था. बैंक की ओर से खाताधारक को फोन किया गया तो तो उसने रकम निकासी करने आये युवक को रोकने को कहा.
इसके बाद उसके साथी ने आइएसएम छात्र को फोन किया. उसने उसे बाहर निकल भागने को कहा. इसके बाद उसका दोस्त भागने लगा. बैंककर्मियों ने खदेड़कर कर मुख्य सड़क के पास दोनों को पकड़ लिया और सरायढेला थाना को सूचना दी गयी. सरायढेला थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. आइआइटी आइएसएम के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी राम मनोहर समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गये. दो-तीन घंटे बाद समझौता के बाद थाना से दोनों को छोड़ दिया गया.