युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंका

बरवाअड्डा : थाना क्षेत्र अंतर्गत वीर गांव के समीप रोड किनारे स्थित जंगल में गुरुवार की सुबह युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के नोहाट निवासी सोमर रजवार 25 वर्ष के रूप में के रूप में हुई है.... घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 10:13 AM

बरवाअड्डा : थाना क्षेत्र अंतर्गत वीर गांव के समीप रोड किनारे स्थित जंगल में गुरुवार की सुबह युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के नोहाट निवासी सोमर रजवार 25 वर्ष के रूप में के रूप में हुई है.

घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. परिजनों ने बताया सोमर बरवाअडडा स्थित मुरारी चौधरी के राईस मिल में काम करता था.

परिजनों ने हत्या शक जताया है. पुलिस भी युवक की हत्या कर लाश को जंगल में फेंक देने की बात कह रही है.