पीएमसीएच को मिले तीन सीनियर रेजीडेंट व चार ट्यूटर

धनबाद : स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच व एमजीएम जमशेदपुर में सीनियर रेजीडेंट (एसआर) व ट्यूटर के 20 पदों पर बहाली निकाली गयी थी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद धनबाद को तीन सीनियर रेजीडेंट व चार ट्यूटर मिले हैं. 20 सितंबर, 2017 को सीनियर रेजीडेंट व ट्यूटर के लिए इंटरव्यू हुआ था. पीएमसीएच में एसआर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 4:51 AM

धनबाद : स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच व एमजीएम जमशेदपुर में सीनियर रेजीडेंट (एसआर) व ट्यूटर के 20 पदों पर बहाली निकाली गयी थी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद धनबाद को तीन सीनियर रेजीडेंट व चार ट्यूटर मिले हैं. 20 सितंबर, 2017 को सीनियर रेजीडेंट व ट्यूटर के लिए इंटरव्यू हुआ था. पीएमसीएच में एसआर के लिए डॉ विनय शंकर, डॉ रेखा कुमारी (रेडियोलॉजी), डॉ रोहित गौतम (सर्जरी) व डॉ कुमुदनी सरदार (स्त्री व प्रसूति रोग) चुने गये है. वहीं ट्यूटर के लिए डॉ रविकांत (बायोकेमेस्ट्री), डॉ जितेंद्र सिंह व डॉ आशा लता कुजूर (पैथोलॉजी), डॉ ज्योतिष गुड़िया (फाॅरेंसिक मेडिसिन) चुने गये हैं.