Dhanbad News : कार्तिक रमा एकादशी पर श्याम बाबा को 111 निसान अर्पित

Dhanbad News : श्रीश्याम मंदिर झरिया धाम प्रांगण से निकाली भव्य निसान शोभा यात्रा

By MANOJ KUMAR | October 18, 2025 12:28 AM

Dhanbad News : कार्तिक माह रमा एकादशी (कृष्ण पक्ष) के अवसर पर श्रीश्याम मंदिर झरिया धाम प्रांगण से भव्य निसान शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान भक्तों ने 111 निसान लेकर झरिया शहर का भ्रमण कर खाटूवाले श्याम बाबा के चरणों में अर्पित किया. मंदिर के पुजारी कैलाश पांडेय ने पूरे विधि-विधान के साथ निसान पूजा कीॉ. यह अनुष्ठान किरण चिनानीया व समस्त परिवार ने आयोजित किया. मौके पर अध्यक्ष रघुवीर गोयल, सचिव शिवकुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संदीप कथूरिया, विवेक सिंगल, विक्की शर्मा, यशवंत अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है