झामुमो नेता के भट्ठे में गिरता था चोरी का कोयला, 50 टन कोयला-कांटा मशीन जब्त

कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के कांको स्थित जगदंबा सॉफ्ट कोक भट्ठा में सोमवार को हुई छापेमारी में 50 टन कोयला, कांटा मशीन व नौ साइकिल जब्त की गयी है. यह भट्ठा झामुमो के केंद्रीय सदस्य दुर्योधन चौधरी का बताया जाता है. कतरास थाना के सअनि श्रवण कुमार राय की शिकायत पर छोटा पहाड़ी बरवाअड्डा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2017 9:39 AM

कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के कांको स्थित जगदंबा सॉफ्ट कोक भट्ठा में सोमवार को हुई छापेमारी में 50 टन कोयला, कांटा मशीन व नौ साइकिल जब्त की गयी है.

यह भट्ठा झामुमो के केंद्रीय सदस्य दुर्योधन चौधरी का बताया जाता है. कतरास थाना के सअनि श्रवण कुमार राय की शिकायत पर छोटा पहाड़ी बरवाअड्डा निवासी झामुमो नेता दुर्योधन चौधरी, सिमलाटांड़ निवासी संजय सोरेन, कांको निवासी सचिन मंडल, बबलू मंडल, भगत मुहल्ला निवासी नीरज तिवारी, मुनीडीह निवासी अंगद सिंह, रानीबाजार निवासी रौनक गुप्ता, धावाचिता राजगंज निवासी मुरली महतो पर कांड संख्या 257/17 पर धारा 414, 120 (बी), 34, 30 (ii) कोल माइंस एक्ट के तहत कांड अंकित किया गया है.

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी कई दिनों से चोरी का कोयला भट्ठे में गिरवा रहे थे. यहां से ट्रक पर लाद कर दूसरी जगह भेजा जाता था. जब पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची, तो अंधेरे का फायदा उठाकर सभी लोग फरार हो गये. कतरास थानेदार सुषमा कुमारी ने बताया कि सोमवार की देर रात वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कांड अंकित कर लिया गया. कार्रवाई के बारे में दुर्योधन चौधरी ने कहा कि उन्होंने भट्ठा तीन-चार माह पूर्व संजय सोरेन को लीज पर दिया है. वह एसएसपी को पत्र भेजकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version