आवंटित कर दिये 11 करोड़ और स्पॉट का पता नहीं

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन तीन मॉडल डिग्री कॉलेजों का निर्माण किया जा रहा है. इन में से दो धनबाद में और एक बोकारो जिले में निर्माणाधीन है. धनबाद में इनका निर्माण टुंडी और झरिया ‌विधानसभा क्षेत्र में और बोकारो जिले के गोमिया विधान सभा क्षेत्र में इन नये कॉलेजों का निर्माण चल रहा है.

By Prabhat Khabar | June 14, 2020 4:37 AM
  • बीबीएमकेयू विपत्र में भी उल्लेख नहीं है स्थल का नाम

  • केवल विधानसभा क्षेत्र का है जिक्र

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन तीन मॉडल डिग्री कॉलेजों का निर्माण किया जा रहा है. इन में से दो धनबाद में और एक बोकारो जिले में निर्माणाधीन है. धनबाद में इनका निर्माण टुंडी और झरिया ‌विधानसभा क्षेत्र में और बोकारो जिले के गोमिया विधान सभा क्षेत्र में इन नये कॉलेजों का निर्माण चल रहा है.

लेकिन, आश्चर्य की बात यह है कि विवि प्रशासन को यह पता नहीं है कि इन कॉलेजों का निर्माण इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कहां हो रहा है, जबकि इनके निर्माण के लिए सरकार द्वारा आवंटित राशि विवि के खाता में दी जा रही है.

इससे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि विवि ने टुंडी और झरिया में निर्माणाधीन कॉलेजों के लिए विवि ने करीब 11 करोड़ रुपये, निर्माण कर रही एजेंसी को जारी भी कर दी है. इस में आठ करोड़ रुपये दो चरणों में टुंडी में कॉलेज के निर्माण के लिए और तीन करोड़ रुपये झरिया में कॉलेज में निर्माण के लिए अब तक विवि ने एजेंसी को दी है.

Next Article

Exit mobile version