Dhanbad News: जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित 11 बच्चों का हैदराबाद, मुंबइ समेत अन्य जगहों के अस्पतालों में होगा इलाज
Dhanbad News: जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए रविवार को सदर अस्पताल व बाघमारा सीएचसी में विशेष कैंप लगाया गया.
जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल, जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से नन्हा सा दिल कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित स्क्रीनिंग कैंप में कुल 49 हृदय रोग से संभावित बच्चों की जांच की गयी. इनमें 11 बच्चे गंभीर हृदय रोग से ग्रसित पाये गये. 11 बच्चों का चयन नि:शुल्क इलाज के लिए किया गया. आरबीएसके चिकित्सकों की टीम द्वारा हृदय राेग से संभावित बच्चों को शिविर तक लाया गया. हैदराबाद से आयी चिकित्सकों की टीम ने हृदय रोग से संभावित बच्चों की जांच की. सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित पाये गये बच्चों का हैदराबाद, मुंबई, रायपुर व पालकोट स्थित अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. धनबाद से बच्चों व उनके साथ परिजन को अस्पताल तक लेकर जाने, उनके ठहरने व इलाज में आने वाला सारा खर्च श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल उठायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
