पुलिस की इकतरफा कार्रवाई से बढ़ रहा आक्रोश : मोर्चा

झरिया : बनियाहीर नंबर 10 में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता भागा मंडल के महामंत्री धर्मवीर पासवान ने की. उन्होंने कहा कि शौर्य दिवस पर बजरंग दल व विहिप के जुलूस पर पथराव के दौरान मीडिया व पुलिसकर्मियों पर हमला निंदनीय है. हमलावर असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 4:07 AM

झरिया : बनियाहीर नंबर 10 में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता भागा मंडल के महामंत्री धर्मवीर पासवान ने की. उन्होंने कहा कि शौर्य दिवस पर बजरंग दल व विहिप के जुलूस पर पथराव के दौरान मीडिया व पुलिसकर्मियों पर हमला निंदनीय है. हमलावर असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई न करने और पीड़ित लोगों पर पुलिस की एक पक्षीय कार्रवाई से आक्रोश बढ़ा है. इस दौरान शहीद शशिकांत पांडेय को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में पार्षद संजय यादव, ललन पासवान, पप्पू विश्वकर्मा, अरिंदम बनर्जी, भुवनेश्वर मालाकार, अमित पासवान, रविकांत पासवान, आदर्श, राकेश पासवान आदि थे.