फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा धनबाद का लोडिंग प्वाइंट

धनबाद : कोयला भंडार के लिए विश्वविख्यात धनबाद जिला सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. यहां लोदनास्थितएक लोडिंग प्वाइंट में बच्चा गुट और भूतनाथ देव गुट आमने सामने आ गये. इसके बाद दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया.... लोदना स्थित NTST लोडिंग प्वाइंट पर जमसं बच्चा गुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 1:44 PM

धनबाद : कोयला भंडार के लिए विश्वविख्यात धनबाद जिला सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. यहां लोदनास्थितएक लोडिंग प्वाइंट में बच्चा गुट और भूतनाथ देव गुट आमने सामने आ गये. इसके बाद दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया.

लोदना स्थित NTST लोडिंग प्वाइंट पर जमसं बच्चा गुट और राकोमसके भूतनाथ देव गुट के बीच हुई गोलीबारी के बाद भूतनाथ पर हमला किया गया. हमें में भूतनाथ देव चोटिल हो गये. उनके वाहन पर भी हमला किया गया. कार के शीशे तोड़ दिये गये.

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां भगदड़ मच गयी. बताया जाता है कि बच्चा और भूतनाथ गुट के बीच हिंसा की पृष्ठभूमि पहले से ही तैयार हो चुकी थी. एक दिन पहले ही मीडिया ने आशंका जतायी थी कि दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हो सकती है.

बहरहाल, पुलिसके मौके पर पहुंचजानेकी वजह से दोनों गुट वहां से लौट चुके हैं, लेकिन इलाके में तनाव अब भी जारी है. लोगोंको आशंका है कि स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है. फिर कभी भी गोलियां चल सकती हैं, जिसमें जान-माल के नुकसान से इन्कार नहीं किया जा सकता. इसलिए पुलिस को लगातार यहां सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.