गृह प्रवेश करने गये थे पुराने घर में लगा दी आग

जनसंपर्क विभाग के रिटायर्ड कर्मी ने की चार लोगों के खिलाफ शिकायत... धनबाद : गये थे गृहप्रवेश करने और पुराने घर में किसी ने आग लगा दी. इसमें गृहस्वामी की जीवनभर की कमाई स्वाहा हो गयी घटना रतन बिहार होटल के पीछे रहने वाले जनसंपर्क विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी बिंदेश्वर ठाकुर के घर में घटी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 5:47 AM

जनसंपर्क विभाग के रिटायर्ड कर्मी ने की चार लोगों के खिलाफ शिकायत

धनबाद : गये थे गृहप्रवेश करने और पुराने घर में किसी ने आग लगा दी. इसमें गृहस्वामी की जीवनभर की कमाई स्वाहा हो गयी
घटना रतन बिहार होटल के पीछे रहने वाले जनसंपर्क विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी बिंदेश्वर ठाकुर के घर में घटी. शुक्रवार को किसी ने उनके घर में आग लगा दी, जिससे घर का सारा सामान जल गया. लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
मामले में अनुमंडल ऑफिस के एक सहायक समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गयी है. इन लोगों पर पुरानी दुश्मनी के कारण घर में आग लगाने का आरोप है.
आरोपियों के नाम मो सोहराब, मो मुस्लिम, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, संगीता देवी व पवन सिंह बताये गये हैं. विंदेश्वर ने दामोदारपुर में घर बनाया है. शुक्रवार को ही गृह प्रवेश था. परिवार के लोग दामोदरपुर में थे.