रैप के जवानों ने झरिया शहर में किया फ्लैग मार्च
झरिया. रैपिड एक्शन फोर्स व झरिया पुलिस ने संयुक्त रूप से गुरुवार को झरिया शहर के अलावा बोर्रागढ़ व घनुडीह ओपी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर फ्लैग मार्च किया. इस दौरान रैप व पुलिस के जवान ऊपरकुल्ही, कतरास मोड़, लक्ष्मीनिया मोड, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड, चार नंबर, इंदिरा चौक का […]
झरिया. रैपिड एक्शन फोर्स व झरिया पुलिस ने संयुक्त रूप से गुरुवार को झरिया शहर के अलावा बोर्रागढ़ व घनुडीह ओपी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर फ्लैग मार्च किया. इस दौरान रैप व पुलिस के जवान ऊपरकुल्ही, कतरास मोड़, लक्ष्मीनिया मोड, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड, चार नंबर, इंदिरा चौक का फ्लैग मार्च करते हुए झरिया थाना पहुंचे.
उसके बाद रैप के डिप्टी कमांडेंट भीवी घोष ने झरिया इंस्पेक्टर से संवेदन व अतिसंवेदन क्षेत्रों की जानकारी ली. झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय ने बताया कि झरिया थाना क्षेत्र के ऊपरकुल्ही, चौथाईकुल्ही, इंदिरा चौक, कतरास मोड़ संवेदनशील है, जो थाना से करीब दो किलोमीटर की दायरे में है.
रैप के डिप्टी कमांडेंट वीवी घोष ने पत्रकारों को बताया कि फ्लैग मार्च करने का मकसद क्षेत्र में विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करना है. साथ ही संवेदन व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर उसके लोकेशन की जानकारी लेनी थी. रैप की कंपनी 26 नवंबर तक झरिया में रहेगी.
