झरिया में पुजारी के घर 80 हजार की चोरी
झरिया. थाना क्षेत्र के भगतडीह दुखहरणी धाम के पुजारी श्यामसुंदर पांडेय के घर में रविवार की रात चोरों ने दीवार फांदकर पांच हजार नगद सहित लगभग 80 हजार की संपत्ति चुरा ली. ... इसी बीच घर के परिजनों के जग जाने से चोर कुछ सामान छोड़ कर भाग गये. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची. घटनास्थल […]
झरिया. थाना क्षेत्र के भगतडीह दुखहरणी धाम के पुजारी श्यामसुंदर पांडेय के घर में रविवार की रात चोरों ने दीवार फांदकर पांच हजार नगद सहित लगभग 80 हजार की संपत्ति चुरा ली.
इसी बीच घर के परिजनों के जग जाने से चोर कुछ सामान छोड़ कर भाग गये. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण के दौरान चोरों द्वारा छोड़ा गया सब्बल, गमछा, चादर व टोपी आदि जब्त कर ले गयी. पुजारी ने घटना की लिखित शिकायत झरिया थाना व धनबाद सिटी एसपी से की. लोगों का आरोप है कि रात में ही पुलिस संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताछ करती तो घटना का उद्भेदन हो सकता था.
श्री पांडेय ने आवेदन में कहा है कि रविवार की रात लगभग 12.30 बजे आवाज सुनकर बेटी किरण सहित घर के अन्य सदस्य जग गये और चोरों को देखकर शोर मचाने लगे. तभी चार चोर सामान के साथ दीवार फांद कर भाग गये. अलमारी से बेटी का गहना पांच हजार रुपये नगद, सोने की कानबाली-1, सोने की अंगूठी-3 पीस, बेसर-3 पीस, मंगटीका -1 पीस, ओपो मोबाइल सहित अन्य सामान चोर ले भागे. कुल संपत्ति की कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी गयी है. घटना से मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को पुजारी श्री पांडेय ने धनबाद सिटी एसपी पीयूष पांडेय से मिलकर घटना की लिखित जानकारी दी. झरिया पुलिस ने कहा कि इस घटना में संदिग्ध लोगों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है.
