बंद मिला एसआरएल जांच केंद्र, तड़पता रहा मरीज
धनबाद : पीएमसीएच में पीपीपी मोड पर चल रहे पैथोलॉजी एसआरएल जांच घर भले ही 24 घंटे सेवाएं देने की बात करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. रविवार को टुंडी के नौहाट (मंझिलाडीह) से आये गिरीश कुमार साव जांच के लिए घंटों पड़े रहे. उनकी नाक से खून बहता रहा, लेकिन जांच केंद्र खोलने […]
धनबाद : पीएमसीएच में पीपीपी मोड पर चल रहे पैथोलॉजी एसआरएल जांच घर भले ही 24 घंटे सेवाएं देने की बात करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. रविवार को टुंडी के नौहाट (मंझिलाडीह) से आये गिरीश कुमार साव जांच के लिए घंटों पड़े रहे. उनकी नाक से खून बहता रहा, लेकिन जांच केंद्र खोलने के लिए कोई नहीं आया. बाद में इसकी सूचना अस्पताल के पदाधिकारियों को दी गयी. तब जाकर अस्पताल के पैथोलॉजी में जांच हुई.
क्या है मामला : गिरीश बाइक सर्विसिंग कराने टुंडी से स्टील गेट आये हुए थे. इस दौरान उनकी नाक से काफी मात्रा में खून गिरने लगा. आसपास के लोग जुट गये. हालत गंभीर होते देख गिरीश को पीएमसीएच ले जाया गया. इसकी सूचना जेवीएम जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा को दी गयी. श्री सिन्हा तत्काल पीएमसीएच पहुंचे.
यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद हिमोग्लोबिन जांच के लिए लिखा. जांच के लिए गिरीश को एसआरएल जांच घर ले जाया गया. लेकिन केंद्र पर ताला जड़ा था. इसकी सूचना रक्तदान महादान के अंकित राजगढ़िया व पीएमसीएच प्रवक्ता डॉ विकास राणा को दी गयी. डॉ राणा के सहयोग से मरीज की पीएमसीएच के पैथोलॉजी में जांच करायी गयी. फिलहाल गिरीश पीएमसीएच के मेडिसिन में भरती है.
लैब कोर्ट मोड़ में देरी से मिलती है रिपोर्ट
सरकार से करार के बाद एसआरएल ने अपना लैब पीएमसीएच की जगह सदर अस्पताल प्रांगण (कोर्ट मोड़) में बनाया है. पीएमसीएच में इसका एक कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. यहां सरकार से करार के अनुसार 24 घंटे रक्त संग्रह करना है और रिपोर्ट देनी है. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. वहीं लैब कोर्ट मोड़ में होने पर समय पर पीएमसीएच के मरीजों को रिपोर्ट भी नहीं मिल पाती है.
