बोरे में मिली युवक की लाश, बंधे थे हाथ-पैर, तीन-चार दिन पहले की गयी युवक की हत्या

धनबाद-गोविंदपुर : गोविंदपुर थानांर्तगत महुबनी पंचायत के पंचरूखी संग्रामडीह रोड स्थित कब्रिस्तान के पीछे झाड़ी से बंद बोरे में एक लाश मिली है. लाश एक 30 वर्षीय युवक की है. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार सूचना पाकर वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 8:29 AM
धनबाद-गोविंदपुर : गोविंदपुर थानांर्तगत महुबनी पंचायत के पंचरूखी संग्रामडीह रोड स्थित कब्रिस्तान के पीछे झाड़ी से बंद बोरे में एक लाश मिली है. लाश एक 30 वर्षीय युवक की है. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार सूचना पाकर वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

थाना प्रभारी के अनुसार लाश सड़ी-गली अवस्था में है. युवक की अन्यत्र हत्या कर यहां फेक दिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है. इस संबध में भादवि की धारा 302, 201,34 के तहत कांड अंकित किया गया है.

धनबाद में पोस्टमार्टम के दौरान शव को तीन से चार दिन पुराना बताया गया. युवक की कनपट्टी पर किसी भोथर हथियार या पत्थर से लगातार वार किया गया था. उसके सिर की अंदरूनी हड्डियां पूरी तरह से टूटी थी. युवक के पैर में चोट के निशान मिले. बोरे के अंदर युवक के हाथ व पैर एक मोटी रस्सी से बांधे गये थे. पोस्टमार्टम के लिए गोविंदपुर पुलिस यहां आयी थी. शव को देखकर किसी अच्छे घर के युवक होने की बात कही जा रही है.