इजे एरिया: विद्युत कर्मियों ने की सुरक्षा की मांग, कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी, बिजली चरमरायी

भौंरा: इजे एरिया की उत्तर कोलियरी के विद्युत विभाग के कर्मियों ने सुरक्षा व सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी कार्य का बहिष्कार जारी रखा. इसकी वजह से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है.... गुरुवार की सुबह आठ से रात 10 बजे तक 11 घंटे तक ऑफिसर कॉलोनी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 12:33 PM
भौंरा: इजे एरिया की उत्तर कोलियरी के विद्युत विभाग के कर्मियों ने सुरक्षा व सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी कार्य का बहिष्कार जारी रखा. इसकी वजह से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है.

गुरुवार की सुबह आठ से रात 10 बजे तक 11 घंटे तक ऑफिसर कॉलोनी व गांधी नगर में बिजली ठप रही थी. कारण विभाग कर्मी विद्युत कार्यालय में ताला लगाकर चाबी अपने साथ लेकर चले गये थे. तब सुग्रीव सिंह व रंजय कुमार के प्रयास से अभियंता आरके सिंह ने आकर लाइन को चार्ज किया था. आज चार दिनों से 6 नंबर, 16 नंबर, 8 नंबर, 7 नंबर में बिजली नहीं है.

राकोमसं (ददई)के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कालीचरण यादव ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही से लोग हीटर जलाने व दो-दो लाइन लेकर ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ाने का काम किया है. वहीं इस मामले पर इजे एरिया के जीएम अरुण कुमार प्रसाद ने कहा कि इस समस्या का हल निकाला जा रहा है.