Dhanbad News: लूट, फायरिंग के विरोध में आज बाजार समिति की बंद रहेंगी सभी दुकानें
बाजार समिति प्रांगण में रविवार को हुई लूट की घटना के विरोध में सोमवार को बाजार समिति की सभी दुकानें बंद रहेंगी.
धनबाद.
बाजार समिति प्रांगण में रविवार को हुई लूट की घटना के विरोध में सोमवार को बाजार समिति की सभी दुकानें बंद रहेंगी. सोमवार को सुबह 10:30 बजे बाजार समिति के सभी दुकानदार मुख्य गेट पर एकत्रित होंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महासचिव विकास कंधवे ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. कहा कि बाजार समिति में अप्रैल माह से सुरक्षा गार्ड नहीं है. वहीं बरवाअड्डा थाना को जीटी रोड के किनारे शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसे में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. बाजार समिति प्रशासन को यहां सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करनी चाहिए. बाजार समिति सचिव विपुल कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा गार्ड के लिए कृषि विपणन बोर्ड को लिखा गया है. जो एजेंसी यहां गार्ड नियुक्त करती थी, उसका अब तक रिन्युअल नहीं हुआ है.क्या कहते हैं व्यवसायी :
चेतन गोयनका, अध्यक्ष, जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स : अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. बाजार समिति प्रांगण में खुलेआम अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, यह इसी का उदाहरण है. पुलिस प्रशासन 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी व पैसे की रिकवरी करें अन्यथा जिला चेंबर आंदोलन करने को बाध्य होगा. बाजार समिति प्रांगण में तत्काल टीओपी की व्यवस्था की जाये.
राजीव शर्मा, महासचिव, झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन :
बाजार समिति में श्याम भीमसरिया के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी निंदा करते हैं. पुलिस प्रशासन से मांग है कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर व्यवसायियों को सुरक्षा दी जाये. वहीं उस क्षेत्र में पुलिस चौकी अथवा पुलिस बल की पदस्थापना तत्काल की जाये.जितेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष, कृषि बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स :
कृषि बाजार प्रांगण में लूट-पाट एवं फायरिंग की घटना निंदनीय है. यहां के व्यापारी लंबे समय से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. घटना का उद्भेदन जल्द नहीं हुआ तो व्यापारी सड़क पर उतरेंगे. सोमवार को आंदोलन की भावी रणनीति तय होगी.दिनेश हेलीवाल, अध्यक्ष, मटकुरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स :
बाजार समिति में लूट की घटना से व्यवसायी दहशत में है. अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है. अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं. घटना के विरोध में सोमवार की सुबह 10:30 बजे बाजार समिति के गेट पर व्यवसायी एकत्रित होंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. बाजार समिति परिसर में पुलिस चौकी की तत्काल व्यवस्था की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
