स्वास्थ्य, शिक्षा मामले में सरकार फेल : राम टहल

धनबाद: रांची के सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राम टहल चौधरी ने कहा है कि सड़क को छोड़ झारखंड सरकार प्राथमिकता वाले दूसरे क्षेत्रों में अब तक फेल साबित हुई है. खासकर बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में. रविवार शाम यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में श्री चौधरी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 8:54 AM
धनबाद: रांची के सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राम टहल चौधरी ने कहा है कि सड़क को छोड़ झारखंड सरकार प्राथमिकता वाले दूसरे क्षेत्रों में अब तक फेल साबित हुई है. खासकर बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में.
रविवार शाम यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड सहित पूरे देश में पिछले तीन वर्षों में सड़कों का जाल बिछाया गया. झारखंड में बिजली की हालत अत्यंत गंभीर है. मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि 2018 के अंत तक बिजली व्यवस्था सुधर जायेगी. 24 घंटे बिजली देंगे. लेकिन अभी राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में 10-10 घंटे बिजली गुल रह रही है. इसी तरह स्कूल भवन तो बन रहे हैं, लेकिन पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं. स्वास्थ्य केंद्र भवन तो बन रहे हैं, लेकिन खुल नहीं रहे. न डॉक्टर हैं न नर्स. केवल ठेकेदारी के लिए भवन बनाये जा रहे हैं. सरकार को इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.
आइएएस पर निर्भरता गलत : श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड ऊर्जा निगम का चेयरमैन एक आइएएस को बनाना गलत है. इसी तरह कोल इंडिया चेयरमैन पद पर भी आइएएस की नियुक्ति गलत है. आइएएस तकनीकी मामलों के जानकार नहीं होते. कोयला मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में भी इस मामला को उठाया था. कोयला के जानकार अधिकारी को ही चेयरमैन बनाना चाहिए.