गुरुवार की आधी रात से हड़ताल पर गये इंटर्न व जूनियर डॉक्टर, पीएमसीएच में इंटर्न को पीटा, रात भर हंगामा
धनबाद : पीएमसीएच के दो इंटर्न की पिटाई से आहत मेडिकल स्टूडेंट्स ने गुरुवार की देर रात जमकर हंगामा किया. हमलावरों की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी गयी. आधी रात को जूनियर डॉक्टर व इंटर्न हड़ताल पर चले गये. स्टूडेंट्स हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस घटना को लेकर रात साढ़े दस बजे […]
धनबाद : पीएमसीएच के दो इंटर्न की पिटाई से आहत मेडिकल स्टूडेंट्स ने गुरुवार की देर रात जमकर हंगामा किया. हमलावरों की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी गयी. आधी रात को जूनियर डॉक्टर व इंटर्न हड़ताल पर चले गये. स्टूडेंट्स हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस घटना को लेकर रात साढ़े दस बजे से दो बजे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.
क्या है मामला: लोयाबाद निवासी शंकर नोनिया का पुत्र कृष्णा चौहान (26) को कुछ अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर अवस्था में रात दस बजे पीएमसीएच में भरती कराया गया. इमरजेंसी के डॉक्टर व कर्मी मरीज को ओटी में ले जाकर इलाज करने लगे. इसके बाद एक बोलेरो व दो-तीन बाइक से 15-16 लोग पीएमसीएच पहुंचे. यहां इमरजेंसी में सेवा दे रहे इंटर्न डॉ योगेश व उनके साथी से इलाज को लेकर बकझक हो गयी. इसके बाद बोलेरों से आये लोगों ने दोनों इंटर्न की पिटाई कर दी. सूचना पाकर सरायढेला पुलिस पहुंची. अधीक्षक डॉ के विश्वास भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसे में डॉक्टर मरीजों का भला कैसे इलाज कर पायेंगे. देर रात आइएमए से सचिव सुशील कुमार व अन्य पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे.
हॉस्टल को दी सूचना, पहुंचे स्टूडेंट्स : मारपीट की सूचना इंटर्न ने किसी तरह हॉस्टल के अन्य साथियों को दी. इसके बाद मेडिकल स्टूडेंट्स, जूनियर डॉक्टर, इंटर्न सभी अस्पताल आ गये. हॉस्टल के छात्रों को आता देख हमलावर भागने लगे. पीएमसीएच परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. हमलावर की एक बाइक छूट गयी. इसे मेडिकल स्टूडेंट्स ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
इमरजेंसी में भरती कराया गया मरीज: इधर, पीएमसीएच के कर्मियों ने गोली के शिकार मरीज का एक्स रे कराया. बताया की गोली पीठ के दायें भाग में लगकर आगे से निकल गयी. एक गोली लगने की बात कही गयी.
लोयाबाद में युवक को गोली मारी: धनबाद. लोयाबाद में गुरुवार की रात नौ बजे कृष्णा चौहान नामक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया. वह कोयला गाड़ी लोडिंग आदि का काम करवाता था. गाड़ी लोडिंग को लेकर आपसी रंजिश रहती है. पिछले दिनों कुछ लोग कृष्णा से उलझ गये थे. किसी तरह मामला शांत हुआ था. गुरुवार को गाड़ी लोडिंग आदि का काम पूरा करवा कर कृष्णा अपने घर जा रहा था, तभी कुछ हमलावरों ने गोली चला दी. गोली बायीं पीठ पर लगी. इसके बाद कृष्णा गिर गया. हो-हल्ला होने के बाद आसपास के लोग जुट गये. उसे पीएमसीएच के इमरजेंसी के मेल वार्ड में बेड एक पर भरती कराया गया है.
24 घंटे में गिरफ्तारी हो, वरना जिले भर में हड़ताल : आइएमए
आइएमए ने गुरुवार को पीएमसीएच में इंटर्न के साथ मारपीट को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. जिला सचिव डॉ सुशील कुमार ने कहा कि 24 घंटे के अंदर हमलावरों की गिरप्तारी की जाये. नहीं होने पर आइएमए पूरे जिले में हड़ताल करने का बाध्य हो जायेगा. जिले में सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर दी जायेगी.
