काउंसिल की टीम ने आइआइटी आइएसएम का किया निरीक्षण
धनबाद. डायरेक्टर एस गुहा के नेतृत्व में आइआइटी काउंसिल की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को आइआइटी आइएसएम का निरीक्षण किया. इस क्रम में टीम ने आइआइटी का टैग मिलने के बाद संस्थान के परफॉरमेंस की समीक्षा की. जानकार सूत्रों के अनुसार टीम ने आकलन संतोषजनक पाया है.... टीम ने सुबह में संस्थान के प्रशासनिक […]
टीम ने सुबह में संस्थान के प्रशासनिक भवन में निदेशक डीसी पाणीग्रही, डीन व अन्य विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में टीम ने माइनिंग, माइनिंग मशीनरी, सिस्मोलॉजी, स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के बारे में जानकारी ली.
विदित हो कि आइएसएम को आइआइटी का टैग मिलने के बाद संस्थान की एक्टिविटी पर यह टीम अपनी रिपोर्ट हाई पावर कमेटी को देगी. टीम ने संस्थान की उपलब्धियों का भी आकलन किया आैर संतोष जताया. वहीं शोध के क्षेत्र में संस्थान की बेहतरी की प्रशंसा की. निरीक्षण के क्रम में टीम के साथ निदेशक डीसी पाणिग्रही, कुलसचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह, प्रो. एके मिश्रा, वीएमएसआर मूर्थी आदि थे. चर्चा है कि टीम बुधवार की शाम में ही आ गयी थी. टीम के एक सदस्य श्री गुहा गुरुवार की सुबह ही निकल गये, जबकि बाकी सदस्य शुक्रवार को सुबह जायेंगे.
