Dhanbad News : जिले के दो विद्यालयों में जर्जर भवन को तोड़कर बनेंगे 10 अतिरिक्त कमरे

जर्जर भवन में संचालित हो रहा प्रावि बेगुनबारी और प्रावि अकलडीहा, बच्चों को बगल के विद्यालय में शिफ्ट करने में जुटा शिक्षा विभाग

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 29, 2025 1:02 AM

केलियासोल प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेगुनबारी और बलियापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अकलडीहा जर्जर हो चुके है. इसे तोड़कर नया भवन बनाना है. इस वजह से दोनों विद्यालयों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. विद्यालयों के शिफ्ट होने के बाद भवन प्रमंडल की ओर से काम किया जायेगा. दोनों पुराने भवन को तोड़कर अतिरिक्त कमरे का निर्माण होगा. यह पूरा काम डीएमएफटी फंड से होना है. भवन प्रमंडल की ओर से शिक्षा विभाग को बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कराने को कहा गया है. प्राथमिक विद्यालय अलकडीहा में छह अतिरिक्त क्लास रूम का निर्माण होना है. इसकी निविदा निकाली गयी है. विद्यालय के बच्चों को बगल के विद्यालय में शिफ्ट कराया जायेगा. वहीं प्राथमिक विद्यालय बेगुनबारी में चार अतिरिक्त क्लास रूम का निर्माण होना है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी बगल के विद्यालय में शिफ्ट किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है