युवा शक्ति ने विद्यालय की समस्याओं के समाधान की मांग की
युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने प्रधानाध्यापक को सौंपा ज्ञापन
करौं. स्थानीय रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को जिला नागरिक मंच व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने प्रधानाध्यापक उदय शंकर पाठक को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि विद्यालय में बच्चों को समय पर पुस्तक नहीं दिये जाने, बच्चों को अच्छी ढंग से नियमित कक्षा का संचालन न होना, परीक्षा में बच्चों की प्राप्तांक व पठन-पाठन गुणवत्ता में कमी, बच्चों की उपस्थिति में भारी कमी आदि समस्या को लेकर अध्यक्ष गोविंद मंडल व प्रधानाध्यापक को युवा शक्ति ने विद्यालय की समस्या का जल्द निराकरण किये जाने की मांग की है. मौके पर वकील सोरेन, संतोष सिंह, उदयशंकर सिंह, राहुल राणा, राजीव सोरेन, माधव मरांडी, बुलबुल रवानी, राहुल रवानी, राहुल सिंह, देवीलाल, विष्णु रवानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
