Deoghar news : चलती ट्रेन से गिरकर युवक हुआ घायल, अस्पताल में कराया भर्ती
जसीडीह स्टेशन के आउंटर सिग्नल के समीप चलती ट्रेन से एक युवक गिर गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
प्रतिनिधि,जसीडीह. जसीडीह स्टेशन के आउंटर सिग्नल के समीप शनिवार की दोपहर को चलती ट्रेन से एक युवक गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आरपीएफ ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायल अवस्था में इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायल का इलाज किया. जानकारी के अनुसार धनबाद के साराडिल्हा थाना क्षेत्र के बुगला गांव नितेश कुमार गोप लखीसराय स्टेशन पर ट्रेन नंबर 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर यात्रा कर रहा था, जो बोगी की सीढ़ी पर बैठा हुआ था. इसी क्रम डाउन लाइन के पोल संख्या 321/16 के समीप वह चलती ट्रेन से अचानक गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को पटरी से नीचे उतारा. इसके बाद घटना की सूचना आरपीएफ को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ एएसआइ एबी राय जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. लोगों की मदद से घायल को उठा कर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने घटना की जानकारी घायल के परिजन को भी दे दी है. पुलिस ने भी आशंका जतायी है कि ट्रेन में यात्रा के दौरान युवक गिरा होगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
