Deoghar news : लॉटरी जीतने और लोन पास कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2.04 लाख कैश के साथ एक गिरफ्तार

साइबर थाना देवघर व मारगोमुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना पर बेसवा गांव में छापेमारी कर साइबर आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित के पास से 2.04 लाख कैश व कई मोबाइल मिले हैं.

By ASHISH KUNDAN | January 12, 2026 10:24 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत साइबर थाना देवघर व मारगोमुंडा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बेसवा गांव में छापेमारी कर एक साइबर आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से दो लाख चार हजार 500 रुपये नकद और पांच मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. इस संबंध में मारगोमुंडा थाना प्रभारी शशि कपूर शिकायत पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में बेसवा गांव निवासी इदरिश अंसारी को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि 11 जनवरी को करीब 11.30 बजे दिन में सूचना मिली थी कि बेसवा गांव में साइबर ठगी का अवैध कार्य किया जा रहा है.

सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया. उनके निर्देश पर विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बल के साथ एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बेसवा गांव निवासी इदरिश के घर की घेराबंदी कर परिजनों की मौजूदगी में विधिवत तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में घर में छुपाकर रखे गये पांच स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद हुए. इनमें वीवो, आईफोन और मोटोरोला कंपनी के मोबाइल शामिल हैं. इसके अलावा 500 रुपये के कुल 409 नोट यानी 2.04 लाख रुपये नकद भी बरामद किये गये.

मोबाइल में तकनीकी सत्यापन कराने पर साइबर अपराध से संबंधित लिंक मिलने की पुष्टि

बरामद मोबाइल फोन की प्रारंभिक जांच में सभी में संदिग्ध कॉल डिटेल और साइबर ठगी से जुड़े साक्ष्य पाये गये. एक मोबाइल के आईएमईआई नंबर का साइबर थाना देवघर से तकनीकी सत्यापन कराने पर उसमें साइबर अपराध से संबंधित लिंक मिलने की पुष्टि हुई. पूछताछ के दौरान आरोपित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. गहराई से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर, लॉटरी जीतने और लोन पास कराने का झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था. बरामद नकद राशि भी साइबर ठगी से अर्जित होना बताया गया

हाइलाइट्स

॰नकद 2.04 लाख रुपये व पांच मोबाइल के साथ साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार॰गुप्त सूचना पर मारगोमुंडा पुलिस की त्वरित छापेमारी, बेसवा गांव से गिरफ्तारी

॰पांच महंगे स्मार्ट मोबाइल व 2.04 लाख रुपये नकद बरामद

॰फर्जी कस्टमर केयर, लॉटरी और लोन के नाम पर करता था ऑनलाइन साइबर ठगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है