Deoghar news : मोबाइल चोरी करते एक आरोपी को पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बुधवार को एक यात्री के पैकेट से मोबािइल चोरी कर भाग रहे आरोपित को यात्रियों ने दौड़ाकर पकड़ा. आरोपित बरौनी के पापरोल इलाके का निवासी है.

By NISHIDH MALVIYA | August 27, 2025 7:21 PM

प्रतिनिधि ,जसीडीह. जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बुधवार को एक यात्री के पैकेट से मोबाइल चोरी हो गया. घटना के बाद पीड़ित यात्री दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के हथियापाथर निवासी सोनाराम बेसरा ने अन्य यात्री की मदद से चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी को पकड़ा. इसके बाद उसे जीआरपी को सौंप दिया. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर आरोपी बिहार के बेगूसराय जिला के बरौनी थाना क्षेत्र के बरौनी पापरोल निवासी मो अखलाक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दर्ज मामले में पीड़ित ने कहा है कि वह पटना स्टेशन पर ट्रेन में सवार होकर दुमका जाने के लिए जसीडीह स्टेशन पहुंचा था. जो प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठ कर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा था. इसी क्रम में आरोपी ने उसके पैकेट से मोबाइल चोरी कर लिया और भागने लगा. इसके बाद पीड़ित यात्री ने हो हल्ला कर घटना की सूचना स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्री को दी, जिसके बाद यात्रियों ने दौड़कर उसे पकड़ा और थाना ले गये, जहां पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से आठ मोबाइल फोन बरामद किया. बरामद मोबाइल के बारे में पूछताछ की गयी तो आरोपी किसी प्रकार की जानकारी नही दे सका. इसके बाद अन्य दो यात्री थाना पहुंचे और बरामद मोबाइल की पहचान की. घटना को लेकर जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है