करौं में धूमधाम से हुई गणेश पूजा
बुद्धि, ज्ञान के देवता शिव-पार्वती नंदन भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की
करौं. प्रखंड के विभिन्न गांव में बुधवार को विघ्न बाघाओं को हरता, बुद्धि, ज्ञान के देवता शिव-पार्वती नंदन भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. स्थानीय कर्णेश्वर शिव मंदिर परिसर में भव्य पंडाल व वेदी स्थापित कर गणेश भगवान की मूर्ति पंडित सरोज पुजारी, देवज्योति बनर्जी ने मंत्रों के जरिये गणेश का आह्वान करते हुए फल-फूल, धूप, नैवद्य, चंदन-दीप, मोदक आदि के साथ यज्ञ होम आरती, पुष्पांजलि के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया. श्रद्धालुओं को पुजारियों ने बारी-बारी चंदन टीका लगाया. उधर रान्हा गांव में गणेश पूजा समिति की ओर से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी. मौके पर पंडितों ने गणेश जाप, गणेश स्तुति, महामंत्र की जाप करते हुए भगवान गणेश के पराक्रमों का उल्लेख किया. गणेश प्रथम पूज्य देवता है. गणेश भगवान के नाम शुभ कार्य सनातन धर्म में अवश्य लिया जाता है. वहीं, भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
