मजदूरों के बकाया भुगतान को लेकर सीपीएम ने किया प्रदर्शन
अनुमंडल कार्यालय के समक्ष बैद्यनाथ ग्लास फैक्ट्री के मजदूरों ने दिया धरना
मधुपुर. अनुमंडल कार्यालय के समक्ष बुधवार को बैद्यनाथ ग्लास फैक्ट्री के मजदूरों ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर सीपीएम के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि वर्ष 2005 में फैक्ट्री को अचानक बंद कर दिया गया था, जिससे करीब साढ़े तीन सौ मजदूर बेरोजगार हो गया. मजदूरों ने बताया कि वर्षों तक उनकी मेहनत की कमाई से पीएफ की कटौती हुई थी. पर फैक्ट्री प्रबंधन के असहयोग के कारण न तो बकाया पीएफ राशि का भुगतान हुआ और न ही पेंशन सुनिश्चित हुई. मजदूरों ने मांग की कि मजदूरों के पीएफ व पेंशन का शीघ्र भुगतान किया जाये, महंगाई भत्ते की व्यवस्था की जाये व बेरोजगारों को भत्ता दिया जाये. साथ ही शिक्षा सुधार और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के कार्यक्रम चलाने की भी मांग किया. मौके पर मनोज झा, सीता राम हेंब्रम, शिवनाथ राय, प्रदीप कुमार मंडल, परमेश्वर दास, गोपाल महतो, शिबु मंडल, नकुल दास, नुनुलाल दास, रामु यादव, श्याम लाल यादव, रमेश्वर मंडल, गोपी महतो, दुखन दास, हरि महतो समेत दर्जनो मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
