Deoghar news : धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव, निकाली निशान यात्रा
मधुपुर के अग्रेसन भवन रोड स्थित श्री श्याम मंदिर व श्याम मंदिर में शनिवार को खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर महिलाओं ने निशान यात्रा निकाली.
मधुपुर . शहर के अग्रसेन भवन रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर व पंच मंदिर श्याम मंदिर में शनिवार को खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि देवउठानी एकादशी पर श्याम दीवानी टोली की ओर से ठाकुरबाड़ी राम मंदिर से निशान यात्रा निकाली गयी. 51 महिला भक्तों ने इस निशान यात्रा में शामिल होकर गांधी चौक व हटिया रोड होते हुए कुंडू बंगला स्थित श्याम मंदिर तक का सफर तय किया. इस दौरान सभी भक्त नाचते-गाते और ””जय श्री श्याम”” के जयकारे लगाते हुए नगर में भ्रमण करते नजर आये. इस अवसर पर पूरे बाबा का दरबार व मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया. इस दौरान बाबा श्याम के जन्मदिन पर केक काटा गया व सभी उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद बांटा गया. पूजा के यजमान राजू अग्रवाल के साथ पुरोहितों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा करवायी . संध्या में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. मौके पर विकास डालमिया, पप्पू मरोदिया, मनोज डालमिया, सुनीता भोपालपुरिया, पायल मोदी, नीलम डालमिया, मनीषा डालमिया, रिंकी अग्रवाल, मंजू कलबलिया, अनिता कलबलिया, ज्योति डालमिया, रिद्धि सिंघनिया, रूपा शर्मा, संजू थर्ड, प्रीति टेकरीवाल, सुनीता टेकरीवाल, संगीता टेकरीवाल, सुधा गुटगुटिया, रेखा मोदी, लक्ष्मी कलबलिया, मुस्कान कलबलिया, दृष्टि पटेल आदि अनेक गणमान्य लोग और श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
