Deoghar news : महिलाओं ने माता के मंदिर में चढ़ाया डलिया, मांगी समृद्धि

पूजा पंडालों व मंदिरों में मंगलवार को महाअष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओ‍ं ने माता की पूजा-अर्चना कर डलिया चढ़ाया. इधर पुलिस व पूजा समिति के सदस्यों की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

By NISHIDH MALVIYA | September 30, 2025 6:04 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. पूरे क्षेत्र में भक्त मां की भक्ति में लीन हो गये है. सभी पूजा पंडालों व मंदिरों में मंगलवार को महाअष्टमी के अवसर पर श्राद्घालुओं ने माता की पूजा-अर्चना कर डलिया चढ़ाया. पूजा को लेकर पुलिस व पूजा समिति के सदस्यों की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी हैं. इसके साथ ही मंदिरों व पूजा पंडालों को फूलों व बिजली उपकरणों से आकर्षक सजावट किया गया है. इधर जसीडीह बाजार, रोहिणी, पागलबाबा, चांदपुर, संथाली, मानिकपुर, पुनासी, संग्रामलोढ़िया, कोयरिडीह, खोरीपानन, देवपुर, कोठिया सहित अन्य जगहों में भी भक्तो ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर डलिया चढ़ाया. वहीं जसीडीह बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी पर सैकड़ों कुमारी कन्याओं को भोजन कराया गया. इसके साथ ही क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि के लिये मां से कांमना किया तथा पूजा पंडालों व मंदिरों में मेला लगाया गया. मेला को लेकर सभी स्थानों में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान तैनात की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है