Deoghar news : घरेलू और सार्वजनिक जगहों पर हिंसा से प्रभावित महिलाओं को मिलेगा कानूनी और मनोवैज्ञानिक परामर्श
जेंडर रिसोर्स सेंटर सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एक ही छत के नीचे हिंसा प्रभावित महिलाओं को कानूनी और मनोवैज्ञानिक परामर्श की सुविधा मिलेगी.
मधुपुर . प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन प्रमुख पद्मनी देवी व बीडीओ अजय कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद जेंडर रिसोर्स सेंटर सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ ने कहा कि प्रखंड स्तर पर स्थापित इस जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्देश्य है कि एक ही छत के नीचे घरेलू और सार्वजनिक दोनों जगहों पर हिंसा से प्रभावित ग्रामीण महिलाओं को एकीकृत क़ानूनी और मनोवैज्ञानिक परामर्श की सुविधा और सहायता प्रदान किया जा सके. महिला हिंसा के खिलाफ न्याय दिलाने के लिए, चिकित्सा, क़ानूनी, मनोवैज्ञानिक व परामर्श सहायता सहित अन्य सेवाओं के लिए तत्काल आपातकालीन और गैर आपातकालीन की सुविधा दिया जा सके. कहा कि हिंसा से पीडित महिलाओं को तत्काल रहने के लिए व्यवस्था की आवश्यकता हो. उनके लिए अल्पावास की सुविधा दी जायेगी. यह गरिमा केंद्र सभी धर्म, जाति, वर्ग की महिलाओं को चाहे वो विवाहित हो या अविवाहित, सभी को सेवाएं प्रदान करेंगी, साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र की उन बालिकाओं को भी सेवा देगी जो किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित है. 18 वर्ष से कम किशोरियों के मामले में उन्हें केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन एक्ट 2000 व पोस्को एक्ट 2012 के तहत स्थापित संस्थानों एवं प्राधिकारों से जोड़ा जायेगा, साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, असहाय और अल्पसंख्यकों महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए सामुदायिक स्तर की संस्थाओं के तहत इन सभी महिलाओं का कवरेज सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, शिक्षा, वित्त, आजीविका, बाजार आदि के संबंध में अपने अधिकारों को पाने के लिए महिलाओं की पहुंच को बनाने का प्रयास किया जायेगा. बीडीओ ने सभी जेंडर सीआरपी को निर्देश दिया कि पंचायत में इस तरह से आये मामला को उजागर करते हुए उसका समाधान करें. मौके पर बीपीएम अरबिंद कुमार, जिला प्रबंधक सामाजिक विकास राहुल कुमार, बीपीओ परशुराम कुमार, महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, सामुदायिक समन्वयक मो. ताहिर, अरविन्द कुमार, सोनाराम पंडित, सन्नी कुमार गुप्ता, शिवरतन कुमार, सुशांति टुडू, मृणाल टुडू, श्रवण कुमार, आनंद कुमार, जेंडर सीआरपी, बैंक सखी, एफएलसीसीआरपीइपी के अलावा संकुल संगठन के पदाधिकारी के साथ मधुपुर थाना के प्रतिनिधि, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिनिधि, संस्था के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
