ऋण मेले में लाभुकों को लोन संबंधी दी गयी जानकारी

गृह ऋण स्वीकृति के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए एक माह के अंदर ऋण स्वीकृति करने का निर्देश दिया

By BALRAM | September 10, 2025 9:29 PM

मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक-तीन के तहत लाभुकों को बैंकों से गृह ऋण उपलब्ध कराने को लेकर नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू की अध्यक्षता में गृह ऋण मेला का आयोजन किया गया. मेले में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व लाभुक शामिल हुए. इस दौरान केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक शाखा के पदाधिकारी शामिल हुए. मेले में लाभुकों ने लोन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. साथ ही लाभुकों ने बैंकों के प्रतिनिधियों से संवाद भी किया. वहीं, पंजाब नेशनल बैंक व केनरा बैंक के अधिकारियों द्वारा दो लाभुकों को गृह ऋण स्वीकृति भी प्रदान किया. जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से निखत परवीन व केनरा बैंक से रिंकी देवी को स्वीकृति पत्र दिया गया. मौके पर नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने बैंकों के अधिकारियों को गृह ऋण स्वीकृति के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए एक माह के अंदर ऋण स्वीकृति करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर नगरीय प्रशासन रांची के जीआइएस विशेषज्ञ फिरोज अलम, प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग स्पेशलिस्ट दीपक कुमार ने बैंक प्रतिनिधियों व लाभुकों से लोन संबंधी समस्याओं पर विशेष जानकारी व समाधान के बारे में बताया. मौके पर पीएम आवास के नोडल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, नगर प्रबंधक भूपेंद्र भगत, मिथुन रवानी, संजय कुमार, सदानंद रावत, मो. नवाज, मनीष रावत समेत दर्जनों लाभुक मौजूद थे. हाइलार्ट्स : नगर परिषद कार्यालय में गृह ऋण मेला का आयोजन गृह ऋण मेले में दो को मिला होम लोन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है