Deoghar News : महाशिवरात्रि पर वीआइपी व वीवीआइपी दर्शन पर रहेगी पूर्ण रोक, 600 रुपये में शीघ्रदर्शन

डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि के दिन वीआइपी व वीवीआइपी दर्शन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. सभी श्रद्धालुओं को समान व्यवस्था के तहत दर्शन कराया जायेगा.

By Sanjeet Mandal | December 18, 2025 7:51 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : महाशिवरात्रि व शिवबारात के अवसर पर बाबा बैद्यनाथधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुगम जलार्पण सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. तैयारियों को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को समाहरणालय में संबंधित विभागों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि के दिन वीआइपी व वीवीआइपी दर्शन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. सभी श्रद्धालुओं को समान व्यवस्था के तहत दर्शन कराया जायेगा. हालांकि, पूर्व की भांति शीघ्रदर्शन कूपन की राशि 600 रुपये ही निर्धारित रहेगी, जिससे दर्शन व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ तत्परता से कार्य करें, ताकि सुरक्षित जलार्पण के साथ श्रद्धालुओं को बाबा नगरी में सुखद अनुभूति मिल सके. बैठक में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन, सुगम जलार्पण, पूजा-अर्चना और शिवबारात की रूटलाइन से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीसी ने निर्देश दिया कि मंदिर प्रांगण, आसपास के क्षेत्रों और रूटलाइन में विद्युत व्यवस्था, पर्याप्त लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, सड़कों व स्लैब की मरम्मत, बैरिकेडिंग, अतिक्रमण हटाने और अग्निशमन व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त किया जाये. चर्चा के दौरान डीसी ने छोटे एम्बुलेंस और अग्निशामक वाहनों के निर्बाध आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके. स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने और पर्याप्त चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया. बैठक में एसडीओ सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे. —– हाइलाइट्स महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक -मंदिर व रूटलाइन में बिजली, पानी, शौचालय और साफ-सफाई पर विशेष फोकस -छोटे एम्बुलेंस व अग्निशमन वाहनों के सुचारु आवागमन के निर्देश -प्रशासन का लक्ष्य: सुरक्षित जलार्पण और श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है