जयंती पर याद किये गये सखाराम गणेश देउस्कर
करौं में स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
करौं. प्रखंड के चंडी ताला मोड़ में बुधवार को सखाराम गणेश देउस्कर की 156वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. उपस्थित लोगो ने सखाराम की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धसुमन अर्पित किया. वहीं, वक्ताओं ने कहा कि सखाराम एक प्रसिद्ध लेखक, सेनानी, महान योद्धा होने के साथ समाजसेवक थे. आज उनके दिखाये हुए मार्ग पर चलने से ही देश तरक्की के राह पर चलेगा और प्रखंड का नाम रोशन होगा. कहा कि इस पावन धरती में महान व्यक्ति का जन्म करौं में हुआ था. इन्होंने ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध कई किताबें लिखने एवं शिक्षक होने के कारण समाज के प्रति बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, जो युगों युगों तक लोग याद रखेंगे. वे स्वतंत्रता सेनानी, बांग्ला एवं मराठ साहित्य के समन्वयक, प्रख्यात पत्रकार, संपादक, हितवादी पत्रिका के लेखक, ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रतिबंधित पुस्तक देशेर हितवादी कथा के लेखक थे. इस अवसर पर शांति निकेतन आवासीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर व एसआर एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी करौं बाजार से निकल कर विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान छात्राओं ने सखाराम अमर रहे, वंदेमातरम व भारत माता की जय की नारे लगा रहे थे. मौके पर प्रोफेसर जगन्नाथ सिंह, प्रोफेसर परिमल सिंह, शांतिनिकेतन आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद चौधरी, जिप सदस्य ललन कुमार सिंह, खोखन सिंह, दीपक सिंह, अनादी प्रसाद सिंह, जयंती सिंह, विष्णु चौधरी, दीपक कुमार सिंह, दीपक चौधरी, बबलू चौधरी, मंटू मंडल, शक्ति गोस्वामी, जयंती प्रसाद सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
