सब्जी विक्रेता के घर से 25 हजार नकद समेत कीमती सामान की हुई चोरी
मधुपुर के राजाभीठा गांव में वारदात को दिया अंजाम
मधुपुर. थाना क्षेत्र के राजाभीठा गांव में मंगलवार की रात भुजाली का भय दिखाकर बदमाशों ने सब्जी विक्रेता के घर से नकदी समेत हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर मधुपुर थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पीड़ित सब्जी विक्रेता गणेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि चोर घर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया. इस दौरान आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गयी. चोरों ने उनके गर्दन पर भुजाली सटाकर उन्हें डराया-धमकाया. इसके बाद चोरों ने घर से करीब 25 हजार रुपये नकदी, एक नयी साइकिल, कपड़े व बर्तन समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. बताया कि घटना के समय वह घर में अकेले थे. परिवार के अन्य सदस्य एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने बाहर गये हुए थे. उन्होंने बताया कि चोरों की संख्या लगभग पांच थी. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. बतातें चले कि तीन पूर्व ही भेड़वा नवाडीह में चोरों ने एक ही रात को चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया और नकदी समेत हजारों रुपये मूल्य की कीमती सामान लूट लिया. चोरों की करतूत पूर्व जिप सदस्य उषा राना दास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. उस दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. हाइलार्ट्स : मधुपुर के राजाभीठा गांव में वारदात को दिया अंजाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
