लखोरिया नाइट राइडर्स की टीम ने सीजन-6 में मारी बाजी

सोनारायठाढ़ी के भगन गांव क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

By LAXMAN CHOUDHARY | September 27, 2025 8:59 PM

सोनारायठाढ़ी/ सारवां. एलपीएल सीजन-6 का तीसरा मैच शनिवार को भगन गांव के मैदान में लखोरिया लायंस व लखोरिया नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस दौरान लखोरिया लायंस टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 89 रन बनाया. वहीं, जवाब में उत्तरी लखोरिया नाइट राइडर्स टीम ने दस ऑवर में 82 रन बनाकर सीजन-6 का तीसरा मुकाबला अपने नाम किया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मिथलेश कुमार ने खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि झारखंड की युवा खेल में भी देश दुनिया में नाम रौशन कर रहा है. खेल से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. साथ ही मिथलेश कुमार ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर भाजपा के प्रखंड कोषाध्यक्ष संजय कुमार प्रसाद, दीनदयाल यादव, किशोर यादव, पप्पू यादव, दीनबंधु यादव, कमेटी के अध्यक्ष नंदन राय, कुंदन सिंह, गौरव देव, प्रमुख यादव, किशोरी यादव, राजा साह, गंगाधर यादव, सौरव राजहंस, पंकज कुमार, सुंदरम झा, लक्ष्मी झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है