Deoghar news : सदर अस्पताल में मरीज के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

सदर अस्पताल में मरीज को इलाज के लिए लाने के बाद परिजनों द्वारा उसके साथ मारपीट किये जाने के मामले में सीएस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है, जिसके बाद आरोपी पिता ने माफी मांगी.

By NIRANJAN KUMAR | April 8, 2025 1:49 AM

संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाये गये मानसिक रूप से बीमार मरीज के साथ परिजनों द्वारा बांधकर मारपीट किये जाने एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने गंभीरता से लेते अस्पताल उपाधीक्षक से जांच करने को कहा. इसके बाद उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने मरीज के परिजनों को बुलाकर घटना की जानकारी ली. इस दौरान मानसिक रूप से बीमार मरीज के पिता ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए घटना को लेकर लिखित रूप में उपाधीक्षक से माफी मांगी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका पुत्र मानसिक रोगी है, इसका रांची से इलाज भी कराये हैं. शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. इसके बाद रविवार की रात अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर ले जाने के क्रम में वह काफी उग्र हो गया और अजीब हरकत करने लगा. वह मारपीट भी करने लगा. वह हमेशा इसी प्रकार की हरकत करता है, जिससे पूरा परिवार परेशान है. घर ले जाने के लिए उसे मेरे छोटे बेटे ने बेड का चादर उठाकर उसे बांध कर थोड़ी मारपीट की थी. इसके बाद घर लेकर जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है