तेज हाॅर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर के कारण होती है लोगों को परेशानी
हाॅर्न व मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन सड़कों पर दौड़ रही
मारगोमुंडा. सड़कों पर दौड़ने वाली वाहनों पर लगे तेज हाॅर्न और प्रेशर हाॅर्न से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि दो पहिया वाहन में कंपनी के द्वारा लगाया गया साइलेंसर को बदल कर मॉडिफाइड साइलेंसर लगा दिया जाता है, जिसके कारण सड़क पर आवागमन करने वाले के साथ अन्य लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है मॉडिफाइड साइलेंसर की आवाज इतनी तेज होती है. इसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर आधात पहुंचता है. तेज आवाज के दिमाग के साथ कान पर भी असर पड़ रहा है. तेज आवाज सुनकर लोग चिड़चिड़ा कर बुदबुदाने लगते हैं. वहीं तेज हाॅर्न के कारण भी लोगों के उपर इसका सीधा असर पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि तेज हॉर्न के कारण कान कुछ समय के लिए सुनापन लगने लगता है. साथ ही तेज हॉर्न का असर ओर दिमाग पर पड़ता है. कहा कि सड़क किनारे बने घरों में रहने वाले लोगों ओर बच्चों के बीच इसका सीधा असर पड़ता है. वर्तमान समय में तेज हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. हाॅर्न व मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन सड़कों पर दौड़ रही है, जिसके कारण लोगों को इससे जूझना पड़ रहा है. लोगों इसपर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
