दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, रंगोली-गायन में लिया हिस्सा

करौं : दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

By BALRAM | December 3, 2025 9:06 PM

करौं. प्रखंड क्षेत्र के रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को नि:शक्त छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड के 134 विद्यालयों के निशक्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगोली, निबंध, गायन, क्विज व नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर रिसोर्स शिक्षक राहुल कुमार दास, क्रांति रवानी, इरशाद आलम, राकेश कुमार राय, उदय राय, जितेंद्र नाथ शर्मा, मो. सत्तार, इरशाद आलम, पंकज स्वर्णकार, ओमप्रकाश सिंह, रवि शाहा आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : करौं : दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है