बाबा लतीफ शाह मस्तान के मजार पर उमड़े अकीदतमंद,की चादर पोशी

मधुपुर के मुंशी नबी बख्श रोड स्थित लतीफ शाह मस्तान के मजार पर 39वां उर्स मुबारक अकीदत के साथ संपन्न हो गया. वहीं दूसरे दिन भी काफी संख्या में लोगों ने चादरपोशी की.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:39 PM

मधुपुर . शहर के मुंशी नबी बख्स रोड भेड़वा स्थित बाबा अब्दुल लतीफ शाह मस्तान के मजार पर दो दिवसीय 39वां उर्स मुबारक शुक्रवार को धूमधाम व अकीदत के माहौल में संपन्न हुआ. जाति-धर्म व भेद भाव मिटाकर यहां हजारों की संख्या में आये श्रद्धालुओं ने चादरपोशी की. लोक आस्था के प्रतीक मजार पर अद्भुत नजारा देखने को मिला. लोगों ने मनोकामना पूरी होने की दुआ मांगी. उर्स मेले में विभिन्न प्रकार के सौ से अधिक दुकानें लगायी गयी थीं, जहां महिलाओं ने प्रसाद से लेकर चादर, शिरनी व चाट, खिलौना, आइसक्रीम, शृंगार प्रसाधनों की खरीदारी की. बंगाल, बिहार, झारखंड के विभिन्न शहरों व इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों महिला-पुरुषों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी की. मेला में पेयजल, प्रकाश के अलावा प्रसाद का बेहतर व्यवस्था मेला समिति ने व्यापक पैमाने पर की थी. मेले को सफल बनाने में सचिव पूर्व पार्षद राशिद खान, हाजी मो. अल्ताफ हुसैन, फिरोज आलम, अब्दुल मजीद, मो. मंसूर, मो. साजिद, मो. बसीर, अख्तर, माजिद, मो. मुबारक, कमाल, नरेश दास, राम प्रवेश दास, बादल दास, गिरिश दास, मो. सैफ, मो. कमाल, बासुदेव दास, हारिश हसन, समीर आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version