पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों का वजन व लंबाई करें अपडेट : सीडीपीओ

पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों का वजन व लंबाई-ऊंचाई करें अपडेट

By BALRAM | August 19, 2025 10:31 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में मंगलवार को पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन सीडीपीओ नीतू कुमारी ने किया. उन्होंने कहा कि जब बच्चे मजबूत होंगे तो निश्चित है कि समाज भी मजबूत होगा. एक बेहतर समाज का निर्माण तभी संभव है, जब बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा की नींव मजबूत हो. कहा कि सेविकाएं अपने केंद्र समय पर खोलें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. बच्चों को खेलकूद द्वारा शिक्षा दें, ताकि उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता दोनों विकसित हो सके. प्रत्येक माह-बच्चे की लंबाई, वजन मापें व सभी डाटा को ऑनलाइन पोषण ट्रैकर एप में समय पर अपडेट करें. मौके प्रशिक्षक के रूप में पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी व नवेदिता नटराजन ने सेविकाओं को बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों के विकासात्मक आयामों पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है. शून्य से तीन वर्ष तक के बच्चों की देखभाल व पोषण पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है. वहीं, तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आधारशिला के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा और खेल आधारित गतिविधियों से जोड़ना आवश्यक है. कहा कि बच्चों की शारीरिक वृद्धि व मानसिक विकास समाज की मजबूत नींव है. इसलिए सेविकाओं को चाहिए कि वे रोजाना घर-घर भ्रमण करें, कमजोर बच्चों की पहचान कर उनका स्वास्थ्य परिक्षण करें और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त देखभाल करें. मौके पर टिंकू दास, अशोक मांझी समेत दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थी. हाइलार्ट्स : आंगनबाड़ी सेविकाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है