Deoghar news : जेवरात दुकान से चोरी करते दो महिलाएं पकड़ायीं, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
मधुपुर के रामजस रोड स्थित जगदंबा ज्वेलर्स से पांच जोड़ी चांदी की पायल चोरी करते दो महिलाओं को दुकानदार व आसपास के लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. महिलाएं लखीसराय की हैं.
मधुपुर . शहर के रामजस रोड स्थित जगदंबा ज्वेलर्स से पांच जोड़ी चांदी की पायल चोरी करते दो महिलाओं को दुकानदार व आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में दुकान के संचालक सनोज कुमार सोनी ने बताया कि दो महिलाएं एक दूधमुंहे बच्चे को अपने साथ लेकर दुकान पर आयी और चांदी का पायल दिखाने को कहा, जिसके बाद दुकानदार ने 15 जोड़ी पायल महिलाओं को दिखाया. पायल देखने के बाद महिलाओं ने कहा कि यह पसंद नहीं है. इससे भारी पायल देखने की मांग की, जैसे ही भारी पायल निकालने के लिए दुकानदार पीछे घुमा इसी क्रम में काउंटर पर रखा पांच जोड़ी पायल को महिला ने गायब कर दिया. पायल देखने के बाद महिलाओं ने कहा कि पायल पसंद नहीं है फिर बाद में आयेंगे. महिलाएं दुकान से बाहर निकलने लगी. इस क्रम में पांच जोड़ी पायल चोरी होने की आशंका पर महिलाओं को रोका. इधर चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.आसपास के लोग भी वहां जमा हो गये, जब महिलाएं दुकान में लौटी, तो पांच जोड़ी पायल चुपके से गिरा दिया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला और बच्चे को हिरासत में ले लिया है. महिलाएं बिहार के लखीसराय की बतायी जा रही हैं. वही इन दोनों महिलाओं पर एक अन्य चोरी की घटना को अंजाम देने का आरोप है. शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित मुरारी प्रसाद राय के घर वालों ने महिलाओं को देखते ही कहा कि इन महिलाओं ने दो दिन पूर्व ही उसके घर से दो सोने की चेन, तीन अंगूठी, कानबाली, मंगलसूत्र समेत लाखों के जेवरात की चोरी कर ली थी. बताया जाता है कि महिला के साथ पीछे से निगरानी के लिए कुछ पुरुष भी थे, जो महिला के पकडे जाने के बाद भाग निकले. महिलाओं ने बताया कि वे लोग पिछले कई दिनो से सिमरा मोड में ठहरी हुई थी. इधर कुछ दिनों से मधुपुर के जगदीशपुर में रुकी हुई है. पुलिस महिलाओं के साथ टेंट में रह रहे अन्य लोगों को भी बुलाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले में हर बिंदु से छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
