Deoghar News : खनन विभाग ने चलाया जांच अभियान, दो हाइवा जब्त

दर्दमारा बॉर्डर के समीप गुरुवार की सुबह को जिला खनन विभाग द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान चिप्स लोड दो हाइवा पकड़े गये.

By NISHIDH MALVIYA | August 21, 2025 7:04 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के दर्दमारा बॉर्डर के समीप गुरुवार की सुबह को जिला खनन विभाग द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान चिप्स लोड दो हाइवा पकड़े गये. इसका नेतृत्व खनन निरीक्षक आकाश कुमार सिंह ने किया. जब्त वाहन में चिप्स लोड है, जिसे जब्त कर लिया गया. जांच के दौरान दर्जनों वाहनों को रोक कर वाहनों की कागजातों सहित ओवरलोड वाहनों की जांच की गयी. विभाग को सूचना मिल रही थी कि इन रास्तों से चालक द्वारा अवैध रूप से खनिज का परिवहन किया जाता है. सूचना मिलने के बाद पदाधिकारी ने अहले सुबह औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान पदाधिकारी ने गिट्टी लोड दो हाइवा (जेएच15 एके 3845 व जेएच 15एके 6088) को रोका और चालान की मांग की. इस दौरान चालक द्वारा वैध चालान नहीं दिखाने पर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया. मौके पर विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है